जेल में बंद 11 कैदी मिले कोरोना संक्रमित, जेल प्रशासन में हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2020/09/11.html
जौनपुर। एक साथ 11 बंदियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने से जिला व जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सभी को जिला जेल की एक बैरक में क्वारंटाइन कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य टीम उनका उपचार कर रही है। इससे जेल के अन्य बंदियों में खलबली मच गई है।
प्रभारी जेल अधीक्षक राज कुमार ने बताया कि खुटहन के फिरोजपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में तीन की मौत हो गई थी। गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में रखे गए घायलों में से एक बंदी को गंभीर चोटों के कारण उपचार के लिए बीएचयू भेजा गया था। वहां से आने पर जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसके संपर्क में आए बुधवार को अस्थाई जेल से जिला कारागार में स्थानांतरित किए गए बंदियों की गुरुवार को जांच कराई गई तो उनमें से नौ और एक अन्य कुल 11 बंदी कोरोना पाजिटिव पाए गए। शुक्रवार 150 बंदियों की जांच का लक्ष्य रखा गया था। टेस्टिग किट कम पड़ जाने से 116 की ही जांच कराई जा सकी। अब सभी बंदियों का टेस्ट कराया जाएगा।