किसान भाइयों पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्धत है : D.M
https://www.shirazehind.com/2020/08/dm_37.html?m=0
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी किसान भाइयों को सूचित करना है कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है।
आज 7934 बोरी खाद स्टॉक में सुबह थी 1750 बोरी खाद और प्राप्त हो गई इस प्रकार 9684 बोरी खाद में 4159 बोरी खाद विकी और 5525 अभी भी स्टाफ में अवशेष है।
चांद छाप यूरिया की 18000 बोरी और आ गई हैं।जो सभी दुकानों पर पहुंच रही है।
29 अगस्त को एनएफएल की 22000 बोरी खाद और आ जाएगी इसलिए किसान भाइयों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सभी को आवश्यकतानुसार मिलेगी ।
सभी से अपील है कि कोई भी ज्यादा मूलय किसी भी दुकानदार को ना दें ।जिन दुकानों पर खाद की बिक्री होगी उन पर एक कर्मचारी नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया जो अपनी देखरेख में में खाद किसानों को वितरित कराएगा।
45 किलो वजन की बोरी की कीमत 266 50 पैसे हैं अगर इससे अधिक कोई दुकानदार पैसे मांगता है या खाद होने पर भी खाद नहीं देता है तो तत्काल कंट्रोल रूम के नंबर पर सूचना दे। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और आपको खाद दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।