Page

Pages

बुधवार, 26 अगस्त 2020

दया करुणा सेवा की प्रतिमूर्ति थी संत मदर टेरेसा: डॉ राकेश

जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भारत रत्न समाजसेविका मदर टेरेसा के जयन्ती को समारोह पूर्वक मनाया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्रीय सेवा योजना भवन के परिसर में मदर टेरेसा का जयन्ती समारोह पूर्वक मनाया गया और उनके जन्म दिन के अवसर पर परिसर में लगी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने कहा कि भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न तथा नोबल पुरस्कार से सम्मानित सन्त मदर टेरेसा भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में सेवा, दया, करूणा की प्रतिमूर्ति रही हैं। उन्होंने जिस तरह भारत में असहायों की सेवा की ।वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है ।हम उन्हें इस अवसर पर कोटिशः नमन करते हैं ।लोगों ने बताया वह एक महान समाज सुधारक भी रही हैं। इसके अलावा तमाम जुटे शिक्षकों कर्मचारियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ,डॉ विनय वर्मा , डा शशिकांत यादव, रघुनंदन यादव ,धीर सिंह ,मुन्ना राम, अनिल कुमार ,रमेश यादव मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें