थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी निलम्बित
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_924.html
जौनपुर । खुटहन में जमीन के विवाद को लेकर रविवार को हुई तीन लोगों की हत्या के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में इलाके के थानेदार, हल्का दरोगा और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। खुटहन के फिरोजपुर गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर रामचंदर पासवान और पड़ोसी राम खेलावन पासवान के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। इसमें सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं। कहासुनी के बाद शुरू हुई मारपीट में दोनों तरफ से लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ। दोनों पक्षों में काफी समय से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। एसपी ने में मामले में इलाकाई पुुलिस की लापरवाही को भी घटना का कारण माना है। देर शाम खुटहन के इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा, हल्का दरोगा द्वारिका प्रसाद यादव, कांस्टेबल त्रिगुण कुमार और कांस्टेबल दीपक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एसपी का मानना है कि मामले में शिथिलता बरती गई और समय पर समुचित कार्रवाई नहीं की गई।