पत्रकार लोलारक दुबे ने किया तालाब और पार्क का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_900.html?m=0
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड करंजाकला के ग्रामसभा वैजापुर, हमजापुर, सलहदीपुर, पतहना में मनरेगा के तहत कराये जा रहे तालाब एवं पार्को तथा प्राथमिक विद्यालया में कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पार्क में ओपन जिम, कबड्डी, बॉलीबाल, टेनिस आदि खेलने की व्यवस्था तथा वाकिंग ट्रैक, सोलर लाईट लगाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने करंजाकला के बैजापुर में बने तालाब और पार्क का उद्दघाटन पत्रकार लोलारक दुबे से कराया तथा बैजापुर प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन स्कूल के रसोइया दयाराम खरवार से कराया। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिया कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार की बाते भी बताई जाये। सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं देने का निर्देश दिया। हमजापुर प्राथमिक विद्यालय के मैदान में बने पार्क, आगनवाड़ी केंद्र, योगा केंद्र, ओपन जिम, खेल के मैदान को देख प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान जयहिन्द यादव को निर्देश दिया कि अवशेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराये। ग्राम सभा सलहदीपुर के प्रधान पति रामाश्रय यादव को तालाब के चारो तरफ अच्छे पेड़, घास, बेंच लगाने तथा बारिश का पानी तालाब में लाने की व्यवस्था करने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम सभा पतहना में बने पार्क और स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, खेल का मैदान का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान विकास सिंह के द्वारा कराये गये कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि स्कूल मैदान में बने पंचायत भवन में प्रधान, लेखपाल, पंचायत सचिव के बैठने की व्यवस्था भी करे।