सजी राखी व मिठाइयों की दुकानें , जमकर हुई खरीदारी
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_90.html
जौनपुर। भाई-बहन के अटूट प्रेम का पवित्र पर्व रक्षाबंधन सोमवार को है। इस पर्व के मद्देनजर रविवार को बंदी के बाद भी राखी व मिठाइयों की दुकानें खुली रहीं। इनको प्रशासन द्वारा बंदी से मुक्त रखा गया था। बाजार में पहुंचे ग्राहकों खासकर महिलाओं ने कोरोना महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भाइयों की कलाइयों पर सजने वाली राखियों व मिठाइयों की खरीदारी की। इस पर्व के महत्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को भी सुबह 6 बजे से ही राखी व मिठाई की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी है। जिला प्रशासन का यह निर्णय इस पर्व से जुड़े लोगों के लिए काफी राहत देने वाला है। बाजार में एक खास बात यह देखी गई कि चीन से तनाव के चलते चाइनीज राखियां दुकानों से नदारद रहीं। इक्का-दुक्का दुकानों पर यदि दिखीं भी तो ग्राहकों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। इस बार रक्षा सूत्र व पारंपरिक राखी की अधिक खरीदारी हुई। रविवार को सरकारी कार्यालयों व अन्य प्रतिष्ठानों के बंद रहने से इनसे जुड़े परिवार के लोगों को मनपसंद राखियों को खरीदने का मौका मिला। विद्वानों के अनुसार सोमवार को सुबह 8 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजकर 21 मिनट तक राखी बांधी जा सकेगी।