जौनपुर। आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फ़ैसल हसन तबरेज़ की अध्यक्षता में कांग्रेसी जनों ने राजीव गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस मौके फ़ैसल हसन तबरेज़ ने कहा कि कुछ लोग ज़मीन पर राज करते हैं और कु्छ लोग दिलों पर। मरहूम राजीव गांधी एक ऐसी शख़्सियत थे, जिन्होंने ज़मीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की। वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में आज भी ज़िंदा हैं। राजीव गांधी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था। स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही उनका अन्य बड़ा मक़सद इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण है। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं।
अपनी बात रखते हुए जिला उपाध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि वे देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं। वे युवाओं के लोकप्रिय नेता थे। उनका भाषण सुनने के लिए लोग घंटों इंतज़ार किया करते थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जिसका असर देश के विकास में देखने को मिल रहा है। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल उन्हीं फ़ैसलों का नतीजा है।
इस मौके पर धर्मेंद्र निषाद,आज़म जैदी,नीरज राय, राजकुमार गुप्ता,राजीव निषाद, शाहनवाज खान,संदीप सोनकर,नेसार इलाही,सद्दाम शमशाद,कलेंडर बिंद, सरवर अहमद,तौकीर खान,रोहित खान,बब्बी खान आदि दर्जन लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें