हरे पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही थी कटाई, विरोध के बाद कटाई हुआ बन्द
जलालपुर : एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वृक्षारोपण महाकुंभ योजना चलाकर गांव-गांव और शहर- शहर में वृक्षारोपण करवा कर वायु प्रदूषण को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु कुछ जिम्मेदार सरकार के मनसा पर पानी फेर रहे हैं। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के नरोहा डेरवा गांव का है रविवार के दिन में इस गांव में वन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही थी। वन माफियाओं के अंदर पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों का भी कोई डर दिखाई नही दे रहा था और धडल्ले से नीम का पेंड़ काट रहें थे। गांव के लोगों ने पेड़ काटने का जमकर विरोध करने लगे ग्रामीणों का आक्रोश देख सभी पेड़ काटने वाले भाग खड़े हुए। अब देखना यह है कि पेड़ काटने वालों के ऊपर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई होती है कि जांच की बात कह कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा।