शहीद जिलाजीत यादव की पावन स्मृति में किया गया रक्तदान

  

जौनपुर :रोटरी क्लब  द्वारा अमर शहीदों के सम्मान मेंं कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 2020 से जारी रक्तदान माह के आज 28 वें दिन रक्तदान हेतु जनपद के अमर सपूत शहीद जिलाजीत यादव की पावन स्मृति मेंं पुनः विशेष शिविर आईएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार पर आयोजित किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना प्रकोप के भयपूर्ण वातावरण मेंं भी शिविर में रक्तदान करने हेतु कोविड-19 सम्बन्धी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उल्लेखनीय संख्या में स्वैच्छिक रक्तदाता उपस्थित हुए जिसमें जाँचोपरान्त छःलोग रक्तदान हेतु उपयुक्त पाये गये जिनका स्वास्थ्य व हीमोग्लोबिन स्तर ठीक था। सबसे पहले कु.दीपांशी सिंह व मास्टर यश सिंह द्वारा रक्तदान कर आज के शिविर का शुभारम्भ किया गया,मानवता की सेवा के प्रति स्वयं की भावना व रोटरी क्लब की गतिविधियों से प्रेरित होकर बड़े ही उत्साह व प्रसन्नता के साथ रक्तदान कर इन बच्चों ने समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया । तत्पश्चात ग्राम पंचायत -हसरौली बख्शा के तीन समाजसेवी,साहसी नवयुवकों श्री चन्दन सिंह ऊर्फ सोनू प्रधान,श्रीराजमणि गौड़ और श्रीअतुल त्रिपाठी ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अपने संपूर्ण ग्राम पंचायत व क्षेत्र को गौरवान्वित किया। रो.अमित पाण्डेय जी के प्रोत्साहन से जौनपुर शहर निवासी श्री सोनू सिंह द्वारा भी स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता के प्रति सेवा भावना की अभिव्यक्ति की गयी। आज के विशेष शिविर के संयोजक व आईएमए सचिव रो.डा.ए.ए.जाफरी, रो.रविकांत जायसवाल तथा निवर्तमान रोटरी क्लब अध्यक्ष रो.अमित पाण्डेय द्वारा रक्तदान हेतु समुचित प्रबन्ध कर रक्तदान को सहजता से संपन्न होने में सराहनीय योगदान दिया गया। अध्यक्ष रो.कृष्ण कुमार मिश्र ने मानवता की सेवा में रक्तदान महादान का पुनः स्मरण कराते हुए इसे एक महान अवसर बताया तथा क्लब सदस्यों के साथ इसी माह के आरम्भ में पुलवामा में आतंवादियों को ढेर करने में शहीद जनपद के वीर सपूत जिलाजीत यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा देश भक्ति के उनके जज्बे व जूनून को नयी पीढ़ियों के लिएअनुकरणीय व स्मरणीय बताया। अन्त मेंं रोटरी सचिव रो.देवेंद्र सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों डा.प्रदीप कुमार सिंह 'अध्यक्ष जी' श्री विवेक त्रिपाठी जी व रो.अनिल गुप्ता जी तथा ब्लड बैंक प्रभारी व टेक्निशियन श्री अशोक कुमार जी से प्राप्त सहयोग हेतु आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। रो.डा. ए.ए. जाफरी से भविष्य में भी निरंतर सहयोग की अपेक्षा व सुव्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ विशेष शिविर के समापन तथा रक्तदाताओं की माँग पर अभी रक्तदान कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलते रहने की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गयी।

Related

news 2483239064105575451

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item