शहीद राजेश सिंह के नाम से जाना जायेगा यह मार्ग

 


जौनपुर। सरहद की सुरक्षा में शहीद हुए जिले के भकुरा के लाल शहीद राजेश सिंह के नाम पर यूपी सरकार ने सिद्दीकपुर-जमुहाई मार्ग के नामकरण का एलान किया है। राजेश सिंह वर्ष 2016 में हुए उड़ी हमले में शहीद हुए थे। लंबे समय से परिजन शहीद के सम्मान में सड़क के नामकरण की मांग कर रहे थे। सरकार के फैसले की सूचना मिलते ही परिवार समेत गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र राजेश सिंह बिहार रेजीमेंट-6 में तैनात थे। सितंबर 2016 में उड़ी में हुए आतंकी हमले में वह शहीद हो गए थे। शहीद के सम्मान में गांव में स्मारक, शहीद गेट और सड़क के नामकरण की मांग लंबे समय से उठती आ रही है। शहीद गेट का शिलान्यास होने के साथ ही विधायक निधि से धन भी अवमुक्त हो गया, लेकिन निर्माण अधर में है। अब सरकार ने शहीद राजेश सिंह के नाम पर सिद्दीकपुर से भकुरा होते हुए जमुहाई जाने वाली सड़क का नामकरण करने का एलान किया है। पिता राजेंद्र सिंह ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सरकार ने एक शहीद का सम्मान किया है। देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की शहादत को अमर बनाने के लिए ऐसे ही प्रयासों की जरुरत है। उन्होंने सिद्दीकपुर-जमुहाई मार्ग पर अधूरे शहीद गेट को भी शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है।

Related

JAUNPUR 3745284639042690915

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item