Page

Pages

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

बैंकर्स सेंसिटाईजेशन वर्कशॉप’ संपन्न

   


जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में ’बैंकर्स सेंसिटाईजेशन वर्कशॉप’ संपन्न हुआ, इसका शुभारंभ उपायुक्त स्वतः रोजगार भूपेन्द्र कुमार सिंह ने माँ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर समस्त इंटेंशिव विकास से आये सभी बैंकर्स, बीएमएम, एडीओ आईएसबी को एनआरएलएम योजनान्तर्गत गठित समूहो को बैंक क्रेडिट लिंकेज, खाता खोलने में होने वाली परेशानियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। एलडीएम उदय राज द्वारा जल्द से जल्द सभी परेशानियों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया, साथ ही माह सितंबर 2020 से हर माह रेगुलर बीएलबीसी बैठक व एलसीएम सभी विकास खंडों में आयोजित कराने का जिम्मेदारी लिये, इस अवसर पर सभी इंटेंशिव विकास खंड के खंड विकास अधिकारी अधिकारीगण भी मौजूद रहे। एनआरएलएम योजना को सफल क्रियान्वयन व महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर प्रयास करने का संकल्प लिए। ’बैंकर्स सेंसिटाइजेसन कार्यशाला के आये सभी बैंकर्स को एनआरएलएम कॉन्सेप्ट व सीसीएल पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी व संचालन गुलाब चन्द सरोज, जिला मिशन प्रबंधक ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें