जानिए क्यों पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हुई जनता , किया चक्का जाम


जौनपुर। मीरगंज थाना की पुलिस द्वारा  बाइक का चालान करने के दौरान युवक के साथ दुर्व्यवहार से गुस्साए चौकीखुर्द गांव के लोगों ने रविवार की शाम सात बजे प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ नारेबाजी की और मछलीशहर जंघई मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाने वालों का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने युवक के युवक को मारा पीटा और गालीगलौज की। देर रात क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अवधेश शुक्ला ने प्रभारी के तबादले का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया।
 चौकी खुर्द गाँव निवासी विनय पाण्डेय बाइक से कहीं जा रहे थे। उनका आरोप है कि मीरगंज पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी का चालान करने के बाद मुझे घंटो थाने मे बैठकर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज किया और मारा पीटा भी। बाद में शांति भंग में चालान कर दिया। इससे गुस्साए गांव के लोग सड़क पर आ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर जंघई चौकी प्रभारी हरि नारायण पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया लेकिन जाम लगाने वाले लोग प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। इस संबंध में प्रभारी निरिक्षक राजेश कुमार का कहना है की तीन सवारी के कारण चालान किया गया था। गाली गलौज और मारने पीटने का आरोप बे बुनियाद है।

Related

news 3084276334830901442

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item