जानिए क्यों पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हुई जनता , किया चक्का जाम
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_69.html
चौकी खुर्द गाँव निवासी विनय पाण्डेय बाइक से कहीं जा रहे थे। उनका आरोप है कि मीरगंज पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी का चालान करने के बाद मुझे घंटो थाने मे बैठकर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज किया और मारा पीटा भी। बाद में शांति भंग में चालान कर दिया। इससे गुस्साए गांव के लोग सड़क पर आ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर जंघई चौकी प्रभारी हरि नारायण पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया लेकिन जाम लगाने वाले लोग प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। इस संबंध में प्रभारी निरिक्षक राजेश कुमार का कहना है की तीन सवारी के कारण चालान किया गया था। गाली गलौज और मारने पीटने का आरोप बे बुनियाद है।