दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_591.html
जौनपुर। सिगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में छेड़खानी के मामले को लेकर रविवार की रात में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। उक्त गांव की केवट बस्ती के लोगों ने खरवार बस्ती के कुछ लोगों पर अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर वहां दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। बीच बचाव करने वाले कुछ ग्रामीण भी हमले में घायल हो गए। पुलिस सभी घायलों को थाने ले आई जहां से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।