डीएम ने किया जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत की गई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक ए.के. शर्मा से कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग तथा मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला अस्पताल के कोविड चिकित्सालय में एंटीजन किट द्वारा कोरोना की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड का निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों से दवाओं एवं भोजन की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी मरीजों से पूछा कि उनसे किसी भी प्रकार का पैसा तो नहीं लिया जा रहा है, मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। महिला अस्पताल में कोरोना मरीजों हेतु 100 बेड का एल-2 हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है जिसमें 25 अगस्त से कोरोना मरीज भर्ती किए जायेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल प्रारंभ करने से पूर्व सभी जगह सीसीटीवी कैमरे, एसी, टीवी तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर ली जाय। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डा0 रामसेवक सरोज उपस्थित रहे।