मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_579.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। कोहड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को पट्टीदारों ने लाठी डंडे से मारपीट कर अशरफी देवी, ममता व शशिकला को घायल कर दिया। दूसरी घटना क्षेत्र के ठकठौलिया गांव में रास्ते के विवाद में पड़ोसियों ने विद्या देवी व उनके पुत्र विपिन को मारपीट कर घायल कर दिया। तीसरी घटना क्षेत्र के नटौली गांव में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने सईद को मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां विद्या देवी व सईद की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।