आरोप: महिला अधिकारी ने ट्रक मालिका को वाहन कुचलकर हत्या करने का किया प्रयास
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_565.html
जौनपुर। जफराबाद थाने के भीतर मोटर मालिको और परिवहन विभाग के एक महिला अधिकारी के बीच जमकर नोक झोक हुआ। हंगामे के चलते पूरे थाना परिसर में अफरा तफरी मचा रहा। मोटर मालिको ने अधिकारी पर मनमानी करने और एक व्यक्ति पर वाहन से कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाया जबकि अधिकारी ने ट्रक मालिक द्वारा अपने साथ अभद्रता व बदसलूकी करने का आरोप लगायी है। पूरे विवाद का जड़ एक ट्रक का चलान किया जाना बताया जा रहा है।
आज दोपहर में एआरटीओ विभाग अधिकारी स्मिता वर्मा आज वाहनो की चेकिंग के लिए वाराणसी रोड पर निकली थी। रास्ते में एक ट्रक खड़ी मिली । उन्होने चालक से ट्रक का पेपर मांगकर देखा तो उसका टैक्स दिसम्बर 2019 तक ही जमा पाया गया। पीटीओ ने अपने कर्मचारियों को ट्रक को जफराबाद थाने पर भेज दिया। जब इसकी जानकारी ट्रक मालिक चंद्रशेखर सिंह को हुआ तो उन्होने जीपीएस के माध्यम से गाड़ी को रास्ते ही रोक दिया। यह जानकारी स्मिता वर्मा को लगी तो वे अपने अधिकारी वाले रौब में आ गयी। जिसको लेकर ट्रक मालिक और अधिकारी से रास्ते में ही जमकर नोकझोक हो गया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पीटीओ मौके से हटना चाही तो भीड़ उन्हे रोकने चाहा लेकिन ड्राईबर गाड़ी तेजी से लेकर भागकर थाने पर पहुंच गया। जिसके कारण कई लोग कुचलने बच गये। भीड़ थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उधर बस मालिको का समूह भी थाने पहुंच गया। भाजपा नेता व बस मालिक दिनेश सिंह बब्बू ने बताया कि मेरे संगठन के महामंत्री मित्रसेन सिंह को यात्रीकर अधिकारी स्मिता वर्मा द्वारा प्राणघातक हमला किया गया है। हम लोग उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए आये है।यात्री कर अधिकारी ने बताया कि हम आज वाहनो की चेकिंग के लिए वाराणसी रोड पर निकली थी। रास्ते में एक ट्रक खड़ी मिली । उन्होने चालक से ट्रक का पेपर मांगकर देखा तो उसका टैक्स दिसम्बर 2019 तक ही जमा पाया गया। पीटीओ ने अपने कर्मचारियों को ट्रक को जफराबाद थाने पर भेज दिया। जब इसकी जानकारी ट्रक मालिक चंद्रशेखर सिंह को हुआ तो उन्होने जीपीएस के माध्यम से गाड़ी को रास्ते ही रोक दिया। उसके बाद मैने उस ट्रक का चलान कर दिया। मेरे ऊपर दबाव बनाने के लिए ट्रक मालिक अर्नगल दबाव बना रहे है। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि उन्होने मुझे मौके पर बुलाकर मेरे साथ बदसलूकी किया थाने पर आने के बाद भी पुलिस के सामने ही मेरे सरकारी गाड़ी शीशा तोड़ दिया वाहन की चाभी ड्राईबर से छिना गया।