चोरों ने आभूषणों समेत करीब ढाई लाख रुपये मूल्य का सामान कर दिया पार
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_552.html
जौनपुर। रविवार की रात विभिन्न स्थानों पर घर व तीन दुकानों से चोरों ने आभूषणों समेत करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के सामान को पार कर दिया। संबंधित थानों की पुलिस मुकदमा दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बड़नपुर सेनापुर में निवासी राधे चौहान व उनके स्वजन भोजन करने के बाद सो गए। आधी रात के बाद किसी समय चोर रोशनदान के सहारे घर में दाखिल हुए। ब्रीफकेस व बाक्स लेकर गलियारे के दरवाजे में लगा ताला तोड़कर निकल गए। सोमवार की सुबह जागने पर चोरी का पता चला। छानबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर ब्रीफकेस टूटा पड़ा मिला। उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण नदारद थे। गृहस्वामी के मुताबिक चोरी हुए आभूषणों की कीमत दो लाख रुपये थी। इसके अलावा चोर मोबाइल फोन व दो हजार रुपये भी ले गए।