बच्चों के साथ महिला न्याय की गुहार लगाने पहुंची विधायक लीना तिवारी के द्वार!
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटवरी बाजार में 25 जुलाई की रात सब्जी विक्रेता मनोज की शारदा सहायक नहर लाश पाई गयी थी।तेज बहाव के कारण वह बहकर काफी दूर चला गया। घंटों तक लोगों ने उसकी तलाश की। करीब एक किमी दूरी पर नहर में उसका शव पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब उक्त मामले में नया मोड़ इस समय आया जब मृतक की पत्नी गावँ के नवनीत,नीरज पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया। पत्नी ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय दिलाने की गुहार मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी से लगाई है। पीडित महिला ने कहा इटवरी के ही नवनीत और नीरज से पुरानी दुश्मनी थी उन लोगों के डर से अपने पति को बाहर भेज दी थी लेकिन आने पर उन लोगों ने हत्या कर दी। मड़ियाहूं क्षेत्र से विधायक डॉ लीना तिवारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। विधायक ने पुलिस अधिकारियों से बात कर मामले में जांचकर जल्द मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया।