यदि समय रहते पुलिस परिजनों को समझा लेती तो इतना बड़ा हंगामा नही होता

   

 जलालपुर।  मृतक गुलाब राजभर के परिजनो ने बताया कि नहोरा बेदूवान गांव निवासी व ट्रैक्टर  मालिक विनय यादव बुधवार की रात्रि करीब 8 बजे घर पर आये और गुलाब को साथ चलने को कहने लगे पहले तो गुलाब ने साथ जाने से मना कर दिया जब वह डाटने डपटने लगे तब गुलाब साथ में चला गया। रात्रि करीब 10 बजे विनय यादव ने फोन करके हम लोगो को बताया कि हम दोनो की एक्सीडेंट हो गया है और हम लोग वाराणसी जिले के फूलपुर में स्थिति एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती है।उसके बाद गुलाब के भाई अनिल राजभर तथा पड़ोस के दिनेश राजभर सहित कई लोग बताए हुए नर्सिंग होम पर गये तो वहां कोई नही मिला। वहां से सभी लोग जलालपुर थाने पर आयें और आप बीती बताई तो सभी को सुबह बुलाया गया। गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे थाने पर मृतक की माता प्रेमा देवी व छोटा भाई अनिल एंव पत्नी माला पहुंची तो पुलिस ने कहा गुलाब की मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है। इतनी बात सुनते ही परिजन जोर जोर से रोने लगे और देखते ही देखते मृतक के गांव से करीब दो सौ से तीन सौ लोग जूट गये और गुलाब की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। यदि पुलिस रात को ही परिजनों की बात सुन लेती और समझा बुझाकर कार्वाही कर देती तो इतना बड़ा हंगामा नही होता। 

Related

news 7567167968427326070

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item