जौनपुर। पवारा बाजार में रविवार को संदिग्ध हाल में युवक की मौत के मामले में पिता और बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम समाप्त कराया। जाम लगाने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जाएगा। रविवार की सुबह पवारा बाजार निवासी आकाश मोदनवाल (21) की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। आकाश अविवाहित था। मौत की सूचना पाकर तमाम नाते रिश्तेदार मिठाई लाल के घर पहुंच गए। करीब 10 बजे परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव को प्रयागराज लेकर चले गए। जब इसकी जानकारी हुई तो गांव के कुछ लोग थाने पहुंच गए। उन्होंने आकाश की हत्या का आरोप उसके पिता मिठाई लाल और बड़े भाई प्रकाश मोदनवाल पर लगाते हुए दाह संस्कार रोकने व पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। पुलिस ने उनकी नहीं सुनी तो सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों पवारा बाजार में जौनपुर-रायबरेली हाईवे को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बलपूर्वक 20 मिनट बाद जाम समाप्त करा दिया। जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि यह मौत नहीं हत्या है, जबकि पुलिस इससे इंकार करती रही। इस बाबत एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह का कहना है कि युवक की मौत जहर खाने से हुई थी। परिजनों को कोई एतराज नहीं था। परिजन दाह संस्कार के लिए प्रयागराज ले जा रहे थे। गांव के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बेवजह जाम लगा दिया। जाम लगाने वालों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें