सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए टोकन विधि से खाद वितरित करने का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_427.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कृषि केन्द्र सुरिस शाहगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र के प्रभारी शंकर यादव द्वारा बताया गया कि केन्द्र में 100 बोरी खाद उपलब्ध थी, जिसमे 70 किसानों को खाद वितरित की जा चुकी है, शेष 30 बोरी खाद वितरित की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए टोकन विधि से खाद वितरित करने का निर्देश दिया तथा स्वयं अपने हाथों से 30 बोरी खाद के लिए 30 किसानों को को टोकन वितरित किया।