वर्षों से परिवार से बिछड़ी महिला को वन स्टॉप सेंटर जौनपुर द्वारा परिवार से मिलाया

 

जौनपुर।   वर्षों से परिवार से बिछड़ी महिला को वन स्टॉप सेंटर जौनपुर द्वारा परिवार से मिलाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने अवगत कराया है कि थाना जफराबाद द्वारा 23 मार्च 2020 को अज्ञात महिला जफराबाद थाना क्षेत्र में घूमते हुए मिली थी जिसे उनके द्वारा वन स्टॉप सेंटर जौनपुर में दाखिल कराया गया। वन स्टॉप सेंटर जौनपुर में अज्ञात महिला का इलाज एवं अच्छे से भरण-पोषण किया गया तत्पश्चात बार बार काउंसलिंग की गई , जिसमें महिला ने अपना नाम खुशबू पिता राजू वर्मा माता नंदिनी बर्मा पता सेक्टर 5 नोएडा गौतमबुध नगर बताया गया। गौतमबुध नगर में इनके परिवार की पहचान की गई एवं इनके परिवारजनों को परामर्श प्रदान करने एवं उन्हें प्रेरित कर जौनपुर बुलाने हेतु महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा को निर्देशित किया गया। महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, डिस्ट्रीक कोआडिनेटर प्रतिभा सिंह, बबीता ने अपने कुशल प्रेरणा से खुशबू की माता नंदिनी देवी और दादी शीला देवी को जौनपुर बुलाया थानाध्यक्ष जाफराबाद द्वारा अपने उपनिरीक्षक विनय कुमार को खुशबू को वन स्टॉप सेंटर से प्राप्त कर माता को सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया। विनय कुमार उप निरीक्षक द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर 22 अगस्त 2020 को आकर खुशबू को वन स्टॉप सेंटर से प्राप्त किया गया एवं वहीं पर वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी सुधा सोनकर सामाजिक कार्यकर्ता, होमगार्ड जड़ावती एवं के समक्ष माता नंदनी को सुपुर्द किया गया। उक्त प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी के साथ वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 5174955227507871346

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item