परीक्षा के साथ ही शुरू हो जाएगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

   

जौनपुर। पूविवि की मुख्य परीक्षा के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा। 25 फरवरी से 17 मार्च तक जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, सितंबर के पहले सप्ताह में उनका मूल्यांकन कराया जाएगा। केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन कार्य होगा। परीक्षा नियंत्रक ने इसकी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो गई थी। कोरोना संक्रमण के चलते 18 मार्च के बाद परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। शासन से निर्देश के बाद दो सितंबर से स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा होनी हैं। परीक्षा के तुरंत बाद रिजल्ट जारी करने के मद्देनजर सितंबर के पहले सप्ताह में ही मूल्यांकन कार्य भी शुरू कराने के लिए खाका तैयार हो रहा है, ताकि रिजल्ट जारी करने में देरी न हो। परीक्षा शुरू होने के साथ ही जिलेवार कोठार से उत्तर पुस्तिकाएं मंगाकर मूल्यांकन शुरू करा दिया जाएगा। विवि प्रशासन इस तैयारी में है कि जिस वाहन से उत्तर पुस्तिकाएं और पेपर जिले के केंद्रों पर भेजा जाएगा उसी से उत्तर पुस्तिकाओं को मंगा लिया जाए। परीक्षाएं दो से 29 सितंबर तक प्रस्तावित हैं। सितंबर के पहले सप्ताह में ही मूल्यांकन कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। विवि की अधूरी परीक्षाएं दो सितंबर से शुरू होनी है। यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है। परीक्षा शुरू होने के साथ ही कोठार से उत्तर पुस्तिकाएं मंगाकर मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Related

news 3537148847714106376

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item