प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन ने स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_377.html
जौनपुर। जौनपुर प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर कोविड-19 के मद्देनजर सीमित लोगों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुये वृक्षारोपण कर संगठन के संरक्षक सदस्य एवं पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का शुभारभ शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ राजेश्वर सिंह द्वारा सरस्वती वन्दना एवं श्री गणेश वंदना से की गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संरक्षक मण्डल सदस्यों एवं पदाधिकारियों का शपथ कार्यक्रम अध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ल के द्वारा दिलायी गयी साथ ही मां मूर्ति ग्रुप आफ प्लांटेशन द्वारा भेंट स्वरुप आवले का वृक्ष उपस्थित लोगों द्वारा वृक्षारोपण कर अपने-अपने जन्म दिवस पर एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आये उपस्थित लोगों का स्वागत तीर्थराज गुप्त व शशिधर चैहान ने किया तथा संचालन राजेन्द्र सिंह द्वारा एवं आभार मोहन लाल शुक्ल ने व्यक्त किया।