तेंदुआ दिखने से ग्रामीण भयभीत
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_36.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के चोरहां गांव के समीप सई नदी पर बने कंधी पुल पर शनिवार की रात तेंदुआ टहल रहा था। वाहनों का प्रकाश देख वह झाड़ियों में भाग गया। ऐसे में एक बार फिर तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। मछलीशहर कोतवाली के सकरा गांव निवासी श्रवण कुमार पांडेय और अनुराग पांडेय महराजगंज की ओर से बाइक से आ रहे थे। दोनों जब पुल पर पहुंचे तो गाड़ी की लाइट में तेंदुआ बैठा दिखाई दिया जिसे देखकर डर गए। तेंदुआ लाइट देखकर बगल कंधी गावं के जंगल में चला गया। संयोग रहा कि उसने हमला नहीं किया। दोनों युवकों ने घर आकर घटना की जानकारी लोगों को दी। एक सप्ताह पूर्व इसी गांव के निवासी सुनील पांडेय और पवन ने भी रात्रि घूमते तेंदुए को पुल के पास देखा था। चर्चा है कि तेंदुआ कंधी गांव से सटे सकरा चोरहा के जंगलों में घूम रहा है। तेंदुआ आने की चर्चा से नदी किनारे के गांव सकरा, चोरहा, कंधी आदि गांवों के लोग सहमे हैं। उनको डर है कि गांव में कहीं तेंदुआ आ गया तो दिक्कत हो जाएगी। इन गांवों के लोगों के मवेशी भी जंगल में जाते हैं और लोग भी साथ रहते हैं। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव को बताया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही टीम खोज करेगी। कुछ माह पूर्व ककोहिया गांव में तेंदुए ने तीन लोगों घायल किया था। एक सप्ताह तक वन अधिकारियों ने जंगलों में खोजा था लेकिन वह नहीं मिला था।