Page

Pages

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा

   

 जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में  जिला व शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर के नेतृत्व में  किसान भाइयों की समस्या व जनपद में बढ़ते हुए अपराध को लेकर किया गया धरना विरोध प्रदर्शन।  जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि आज प्रदेश व जनपद की कानून व्यवस्था इतनी ध्वस्त हो चुकी है। 

हमारे जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व बार काउंसिल कलेक्ट्रेट अध्यक्ष जौनपुर विजय प्रताप सिंह पर विगत दिनों अपराधियों ने हमला कर दिया और वह घायल हो गए जब इस कानून व्यवस्था में अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा। प्रशासन से हमारी मांग है अति शीघ्र अपराधियों पर उचित कार्यवाही हो और बताया कि आज किसान भाइयों की सबसे बड़ी समस्या उर्वरक खाद है किसानों को धान की रोपाई के बाद यूरिया की व्यवस्था सरकार नहीं दे पा रही है और जहां भी यूरिया मिल रहे हैं वह औने पौने दामों में ब्लैक दामों पर बेचा जा रहा है। सरकार से हमारा आग्रह है कि किसान भाइयों के लिए उर्वरक, बीज, यूरिया की उचित व्यवस्था करें जिससे किसान अपनी धान की फसल तैयार कर सकें। 
 धरना प्रदर्शन में मौजूद शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया कि आज जनपद की ध्वस्त कानून व्यवस्था से विगत 2 दिनों पूर्व कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह जी पर अपराधियों ने हमला किया और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जो जनपद के लिए और पुलिस प्रशासन के लिए बहुत ही दुखद निंदनीय है हमारी यह मांग है अपराधियों पर सीधी  कार्यवाही हो अन्यथा हम कांग्रेस जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और किसान भाइयों के लिए प्रमुख समस्या यह है कि उनको सही समय पर धान की खेती के लिए उर्वरक खाद यूरिया बिजली नहीं मिल रही है जिससे उनकी खेती में समस्या आ रही है।  ब्लैक का मामला तेजी से हो रहा है तो सरकार से हमारी आग्रह है कि खाद्य उर्वरक व यूरिया की व्यवस्था किसान भाइयों के लिए हो इससे धान की फसल मैं उन्हें आसानी हो क्योंकि हमारा देश व प्रदेश कृषि प्रधान है और किसी पर भी 65% आबादी निर्भर है सरकार हमारी मांगों को नहीं करती है तो हम धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे इस अवसर पर डॉ राकेश उपाध्याय, सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह ,विकास तिवारी ,नीरज राय , विशाल सिंह हुकुम, महमूद अंसारी, बबलू राईन, अनिल सोनकर, नीलम साहू, शैलेन्द्र सिंह, शिव राय, निसार इलाही, प्रवीण सिंह पिन्टू ,बब्बी खा, तौकीर खान दिल्लू ,राजीव निषाद ,राजन तिवारी, राजकुमार निषाद ,संदीप सोनकर, अमीष श्रीवास्तव, अशरफ अली ,मोहम्मद अशरफ,  इश्तियाक अहमद, राजकुमार गुप्ता , धीरेन्द्र गौड़ ,साजिद मानु इकबाल हुसैन आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन महासचिव/प्रभारी आज़म ज़ैदी ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें