जिलाधिकारी ने हौज में ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

 

जौनपुर : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखण्ड सिरकोनी के हौज में ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से इलाज एवं अन्य सुविधा संबंधित जानकारी प्राप्त की। भर्ती मरीजों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। खाना, नाश्ता अच्छा मिलता है। डा0 तीन बार निरीक्षण करने आते हैं। समय-समय पर साफ-सफाई एवं दवा दी जाती है। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से कहा कि यह एल-2 स्तर का अस्पताल है। यहां पर गंभीर मरीज आते हैं जिनका इलाज गंभीरता पूर्वक किया जाए। जिससे कोरोना मरीजों के मृत्यु दर की संख्या को कम किया जा सके। उन्होंने मरीजों को काढा एवं गरम पानी देने के साथ ही उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच एप डाउनलोड कराने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, सिटी स्कैन एवं एक्सरे मशीन आदि उपलब्ध मिली। इस अवसर पर सीएमओ डा0 राकेश कुमार, एसीएमओ डा.आर के सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विकास सिंह एवं डा0 रामलोलरक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 6046777832504045955

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item