अब मृतक के परिजन लगा रहे है रक्षा करने की गुहार
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_316.html
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बढ़ौना गांव में गत मंगलवार की शाम करीब सात बजे साथी द्वारा अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपित से खुद की जान को खतरा बताते हुए मृतक के परिजनों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंच कर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे से मिलकर रक्षा की गुहार लगाई है। मंगलवार की शाम तकरीबन सात बजे सतीश कुमार की उसके साथी प्रवेश ने चाकू से मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस बीच रविवार की रात आरोपित युवक मृतक के परिवार से संबंध रखने वाली वृद्धा महिला हंसा देवी के घर में घुस गया और उससे मृतक के पिता सुभाष की उपस्थिति के बारे में जानकारी मांगने लगा। उसकी इस हरकत से भयभीत वृद्धा ने शोर मचाया तो आरोपित मौके से भाग निकला। पुलिस की तलाश के बाद भी आरोपित हत्थे नहीं चढ़ सका है।