गरमाया कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष पर हुए प्राणघातक हमाले का मामला


जौनपुर। कलेक्ट्रेट  अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष की दबंगो द्वारा की गयी प्राणघातक हमाला और लूट मामला अब गरमा गया है। आज अधिवक्ताओ ने एक आपात बैठक बुलाकर संघ के सभागार में विचार विर्मश किया। संघ के अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के ऊपर हुए कातिलाना हमले की घोर निंदा किया गया। वकीलों ने इस मामले में पुलिस कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस वारदात में शामिल एक दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन उसी दिन शाम को छोड़ दिया गया। 

मालूम हो कि दो दिन पूर्व कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पर कचेहरी जाते समय कालीकुत्ती मोहल्ले में दबंगो ने हमला बोलकर उनकी जमकर पिटाई किया था। विजय सिंह ने आरोप लगाया कि वे लोग मेरे साथ मारपीट के अलावा सोने की चैन, घड़ी और नगदी रूपये लूुटकर फरार हो गये थे।  

1 - यह सदन यह महसूस करता है मैहर देवी ओलन्दगंज राजमार्ग से कचहरी आते समय खड़यँत्र कारियो द्वारा जानलेवा हमला किए जाने की निंदा करता है।

2 - यह सदन यह महसूस करता है कि श्री विजय प्रताप सिंह कलक्ट्रेट बार के दो बार अध्यक्ष रहे हैं और वरिष्ठ अधिवक्ता हैं ,इनके ऊपर जो जानलेवा हमला किया गया है वह पूर्व नियोजित व खड़यँत्रकारीकारी है।
3-  यह सदन यह महसूस करता है कि मौके पर पुलिस द्वारा 10, 12 अपराधियों को पकड़ा गया किंतु किन कारणों से और किसके दबाव में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी उन्हें शाम 6:00 बजे छोड़ दिया गया।
 यह अत्यंत ही पुलिस की साजिश प्रतीत होती है

 4-यह सदन यह महसूस करता है कि जब तक अपराधी गण नहीं पकड़े जाते और सारा सामान नहीं बरामद किया जाता है यह सदन कठोरतम कार्यवाही व संघर्ष के लिए बाध्य होगा।
5- यह सदन यह महसूस करता है कि साजिश के तहत से सिंह के ऊपर की गई प्राथमिकी अविलंब निरस्त किया जाए ।
6- यह सदन यह महसूस करता है कि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन श्री हरिशंकर सिंह के आगमन पर पुनः बैठक करके उनके द्वारा किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अग्रिम रणनीति पर विचार करेगा ।
7- यह सदन यह महसूस करता है कि साजिश के तहत श्री सिंह के ऊपर की गई प्राथमिकी निरस्त किया जाए।
 प्रस्ताव 
चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज
 मंडल वाराणसी के सम्मानित सभी जिले के बार एसोसिएशन
 दीवानी अधिवक्ता संघ जौनपुर जनपद के समस्त अध्यक्ष महामंत्री तहसील अधिवक्ता संघ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर

Related

news 6708736807400709529

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item