घर के बाहर कोरोना, घर के अन्दर र्दुगंध ने ग्रामीणो का जीना किया दुश्वार
जौनपुर। रामनगर ब्लाक के नवापुर गांव के लोग एक तरफ कोरोना महामारी से बचने के लिए घर से बाहर नही निकल रहे है वही एक दर्जन से अधिक जानवरो के मृत शरीर से उठने वाली र्दुगंध ने घर में रहना दुश्वार कर दिया गया है। ग्रामीणो का दर्द न तो ग्रामप्रधान सुन रहा है न ही जिम्मेदार विभाग। दोनो लोग एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे है। ऐसे में ग्रामीणो जिन्दगी राम भरोषे हो गयी है।
रामनगर ब्लाक के नवापुर गांव से होकर गुजरने वाली नहर की पुलिया में करीब एक दर्जन से अधिक मृत जानवरो का शव फस गया है। सड़ा गला शव से उठने वाली र्दुगंध ने स्थानीय जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। शवो को निकालने के लिए गांव के रजनीश सिंह,सौरभ सिंह और सत्यप्रकाश सिंह समेत अन्य लोगो ग्राम प्रधान से कहा तो वे खिन्न होकर फर्जी मुकदमें फसाने की कोशिश में लग गये है। उसके बाद इन लोगो ने सिचाई विभाग के अधिकारी से बात किया तो विभाग के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए इस जिम्मा ग्राम प्रधान पर थोप रहे है।
ऐसे में ग्रामीण कोरोना के खौफ से घर से बाहर नही निकल पा रहे उधर र्दुगंध के चलते ग्रामीणो का घर में रहना दुश्वार हो गया है।
पूरा गांव बदबू से भर गया है लेकिन प्रधान जी को अपनी आलोचना पसंद नहीं है इसीलिए वो सबकी आवाज दबाना चाहते हैं। आवाज नहीं दबेगी अन्याय के खिलाफ उठेगी उसके लिए चाहे जितने केस करवाएं ...हर घर का युवा आगे आएगा ।
जवाब देंहटाएंसफाई की बात करेंगे और गांव को सुंदर बनाना चाहेंगे तो ऐसे ही फ़र्ज़ी मुकदमे लिखवाने के लिए आएंगे और पढ़ने वालों को फ़सायेंगे ...कितने युवाओं की आवाज दबाएंगे ।
जवाब देंहटाएंलगता है कि प्रधान पढ़ा लिखा नहीं है।
जवाब देंहटाएंबहुत ही दयनीय स्थिति
जवाब देंहटाएंप्रधान की नहीं तो क्या मोदी जी और योगी जी की जिम्मेदारी है और अब गांव की सफाई कौन कराएगा मोदी जी ?
जवाब देंहटाएंप्रधान चोर है 50 लाख खा कर मस्त है।
जवाब देंहटाएं