शिक्षक समस्याओं के निस्तारण को लेकर संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

 जौनपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,  के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी से मिलकर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों में बच्चों के आने पर अनिश्चित समय तक के लिए रोक है। अतः जबतक बच्चों का विद्यालय आना शुरू नहीं होता है तब तक विद्यालय का समय पूर्ववत प्रातः 8:00 से 1:00 बजे तक किया जाय। साथ ही जिलाध्यक्ष ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ध्यान दिलाया कि पूर्व में वार्ता के क्रम में आपके द्वारा आश्वस्त किया गया था कि बीआरसी पर विद्यालयों तक निःशुल्क पुस्तक ढुलाई का पैसा बीआरसी के खाता में भेज दिया जायेगा। वहाँ से खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालय तक प्रेषित किया जायेगा। लेकिन अभी तक निःशुल्क पुस्तक ढुलाई का पैसा सम्बंधित विद्यालयों को प्राप्त नही हुआ है। उक्त मांगों के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया विद्यालयों को निःशुल्क पुस्तक ढुलाई का पैसा बीआरसी के खाते में भेज दिया गया है और विद्यालय समय परिवर्तन के संदर्भ उच्च अधिकारियों से वार्ता कर नियमानुसार निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव जिला संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल बरसठी अध्यक्ष संतोष सिंह केराकत मंत्री सुशील सिंह राजू सिंह सुभाष बिंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 7292771272212351720

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item