दस किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_223.html
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने रविवार को शिवपुर तिराहे से कार से दस किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान 5.30 बजे शिवपुर तिराहे के पास एक कार की डिक्की से 5 किलो 900 ग्राम व चालक दिलीप पाटिल निवासी रूदेवाड़ी थाना अक्कलकोट सोलापुर ग्रामीण महाराष्ट्र के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम व सहयोगी संतोष कुमार पाल निवासी बरमदेवा थाना मड़ियाहूं के पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।