कार सवार जहरखुरानों ने दो युवकों को लूटा
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_220.html
जौनपुर। कार सवार जहरखुरानों ने दो युवकों को अचेत कर उनके पास नकदी व सभी सामान लूटने के बाद सुल्तानपुर मार्ग पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। आंबेडकरनगर जिले के बेलाना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी सतिराम (30) अपने पड़ोसी रवि निषाद (20) के साथ रविवार की रात वाराणसी से रोडवेज बस सवार से शाहगंज आया। वहां कार सवार जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने आंबेडकर नगर जाने की बात कहते हुए दोनों को छोड़ने के बहाने कार में बैठा लिया। नगर के चिरैया मोड़ के समीप चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद बेहोश कर नकदी व सभी सामान लूट लिया। बहोशी की हालत में ही दोनों को नगर में सुल्तानपुर रो़ड पर सड़क किनारे छोड़कर चलते बने। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दोनों को बेहोश पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।