लाकडाउन काल में सहयोग करने वाले लायन्स सदस्य इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित

 

जौनपुर।  वैश्विक महामारी कोरोना काल के लाकडाउन पीरियड में लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा बहुत बढ़-चढ़ कर सेवा कार्य किया गया था। लोगों को राशन, भोजन, मास्क, सेनेटाइजर व अन्य राहत सामग्री वितरित करने के साथ ही जिला प्रशासन को सहयोग के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष व प्रधानमंत्री केयर फण्ड एंव लायन्स इंटरनेशनल आपदा फण्ड में लायन्स मेन के सदस्यों द्वारा अच्छी खासी धनराशि देकर सहयोग किया गया था। इन्ही कोरोना वारियर्स को आज स्थान वृंदावन गार्डन में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर द्वारा सम्मानित किया गया। तथा सहयोग के लिए इंटरनेशनल से प्राप्त अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया। जिसमें डा क्षितिज शर्मा, शकील अहमद, राकेश श्रीवास्तव, मनोज चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, ज्योति कपूर, अश्वनी बैंकर, अमित पांडेय, संजय केडिया, अनिल वर्मा, अशोक मौर्य, सै मो मुस्तफा, डा अजीत कपूर, डा मदन मोहन वर्मा, माया टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, राजेन्द्र कपूर, डा राजश्री नायर शर्मा, संजय श्रीवास्तव, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, अरुण त्रिपाठी, दिनेश निगम, शिवानंद अग्रहरी, संदीप पाण्डेय, आदि सम्मानित हुए। संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर ने कहा कि हमारे सदस्यों ने कोविड काल में बहुत अच्छा सहयोग प्रदान किया, जिसके बल पर लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने ख़ूब सारे सेवा कार्य किया। इसलिए इन सदस्यों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हों और अधिक से अधिक लोगों को सेवा पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डॉ क्षितिज शर्मा ने कहा कि कोरोना का ख़तरा अभी बरक़रार है इसलिए सुरक्षा व सावधानी ज़रूर बरतें, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर इस ख़तरे को रोका जा सकता है। सुरेश चन्द्र गुप्ता, शत्रुघ्न मौर्य ने आभार व्यक्त किया। संचालन सचिव अनिल गुप्ता ने किया|

Related

news 4154234569569851109

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item