वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण

 

जौनपुर।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप्ति सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश्ेाानुसार एवं  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण्एम0 पी0 सिंह के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में बन्दियों की विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु आज  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार जौनपुर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का  आयोजन किया गया। सचिव द्वारा बन्दियों को भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक, संवैधानिक एवं बन्दियों के अधिकारों की जानकारी प्रदान करायी गयी। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से सुरक्षा के नियमों यथा उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का प्रयोग एवं नियमित अन्तराल पर सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने इत्यादि के बारे में बताया गया। गरीब, असहाय एवं अक्षम व्यक्तियों को अधिवक्ता प्रदान कर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाने वाली योजना के बारे बताया गया। साथ ही साथ कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री, साफ-सफाई एवं किसी बन्दी के बीमार होने पर तुरन्त चिकित्सक से इलाज की व्यवस्था कराये जाने हेतु प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक राजकुमार वर्मा, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

Related

news 316278557680901222

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item