शिक्षकाओं ने बनाई खुद राखी , सोमवार को भाइयों के कलाइयों पर सजेगी
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_15.html
जौनपुर। भाई-बहन के पवित्र प्रेम स्नेह बंधन पर्व रक्षाबंधन जिसे द्रोपदी ने केशव की कलाई पर बांध कर अपनी रक्षा का वचन लिया था चीरहरण तथा दुर्वासा आगमन के समय कृष्ण ने इसे निभाया, वामन रूप धारी भगवान को जब दानवीर राजा बलि ने अपने पास अपने प्रेम से अपने वचन पास में बांधकर संग साथ रख लिया था तब लक्ष्मी जी ने योनबद्धो बली राजा दानवेंद्रो तथैव च उवाच से भगवान विष्णु को रक्षा सूत्र की महत्ता से वापस पाया ।
इस कोरोना काल मे आपदा से रक्षा की परम्परा के पोषक परमात्मा ने अवसर दिया टीम edudtuff को जिसने प्रारम्भ किया कोरोना आपदा काल मे रक्षाबंधन पर्व हेतु राखी निर्माण की वर्कशॉप
प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षक शिक्षिकाओं संग एवम इस विषय को विभिन्न जनपदों में विद्यालय के छात्र छात्राओ से भी साझा किया इसे सीखने एवं बनाने के कौशल में प्रवीण एवम निपुण होने हेतु।
जनपद लखनऊ, रायबरेली, प्रयाग, प्रतापगढ़, गाजियाबाद, हापुड़,मुरादाबाद, वाराणसी, पीलीभीत ,गाजीपुर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर तथा जौनपुर में एडुस्टफ़ जनपदीय टीम द्वारा आयोजित राखी मेकिंग वर्कशॉप से शिक्षक शिक्षिकाएं तथा उनके विद्यालय के बच्चे लाभान्वित हुए जिनके द्वारा स्वनिर्मित राखियां इस बार भाइयों की कलाइयों पर सजेंगी । प्रदेश स्तरीय शिक्षकों के इस समूह का संचालन जनपद की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है जिसमे कई जनपदों के शिक्षक भी शामिल हैं।
जौनपुर में इस राखी मेकिंग ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन प्रीति श्रीवास्तव, संयुक्ता सिंह , ज्योति श्रीवास्तव, अर्चना रानी, अंजुलता सिंह इत्यादि ने किया ।