प्रधानपुर के प्रधान के खिलाफ ग्रामीणो ने डीएम को सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_122.html
जौनपुर। जलालपुर विकास खण्ड के प्रधानपुर गांव दर्जनों लोगो ने ग्रामप्रधान पर धांधली का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने शौचालय,आवास समेत अन्य विकास कार्यो में भारी गोलमाल करते हुए सरकारी धन को हजम किया है। सभी ने कहा कि अगर निष्पक्षता से जांच करायी जाय तो लाखो रूपये प्रधान ने गबन का खुलासा हो जायेगा।
जलालपुर विकासखंड के प्रधानपुर निवासी हैं ग्राम पंचायत के शौचालय निर्माण सूची में सन 2017 व 2018 मंई ही 295 शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण दिखाकर ग्राम प्रधान द्वारा पैसे का भुगतान करा लिया गया परंतु हकीकत यह है कि केवल मल्हान बस्ती में ही सूची में अंकित 40 व यादव बस्ती में 9 लाभार्थी ऐसे हैं जिनका अभी तक न तो शौचालय बना है ना उनको पैसा मिला है (सूची संलग्न है) इसी प्रकार मौर्या बस्ती, नाई बस्ती,दर्जी-बस्ती,सरोज-बस्ती,हरिजन-बस्ती में धांधली हुआ है इस प्रकार पूरी सूची का अवलोकन व लाभार्थियों से पूछताछ करने पर स्पष्ट हो गया कि सूची में अनेक वे नाम भी हैं जिनका शौचालय 5,10 या 20 वर्ष पहले का बना है। सूची में ऐसे कई नाम है जो नौकरी कर रहे हैं या पेंशन पा रहे हैं।एक छोटे से परिवार में एक ही नाम से दो या तीन- तीन बार पैसा निकाला गया है मलहान बस्ती के 40 लाभार्थी दिनांक-24.07.2020 को ग्राम प्रधान के घर जाकर हकीकत बताएं तो उन्होंने 5 दिन के अंदर पैसा खाते में भेजने का आश्वासन देकर सब का आधार कार्ड और पासबुक की छायाप्रति जमा करवा लिए परंतु आज तक भुगतान नहीं किए न तो शौचालय बनवाए। उपरोक्त का वीडियो ऑडियो क्लिप भी है। पुनः अवगत कराना है कि ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में सन-2017 व 2018 में ही 27 आवास पूर्ण दिखाकर ग्राम प्रधान द्वारा पैसे का भुगतान करा लिया गया है, परंतु मल्हान बस्ती में ही क्रम संख्या-23 पर अंकित साहब लाल का न तो आवास बना है न तो उनको पैसा मिला है इस प्रकार आवास निर्माण में भी बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। धांधली को लेकर ग्रामीणों ने दिनांक 11.08.2020 को खंड विकास अधिकारी जलालपुर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा । शौचालय आवास निर्माण (जो ऊपर दिखाई देता है) में इतनी धांधली हुई है तो अन्य कार्य जो जमीन के नीचे हैं (जैसे जल निकासी हेतु पाइप का कार्य) में कितनी धांधली हुई होगी स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता है।