कच्ची दीवारों के धराशाई होने से युवक की मौत

 


जौनपुर।  अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की सुबह कच्ची दीवारों के धराशाई होने से युवक की मौत हो गई और बालिका घायल हो गई। बालिका को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पंवारा थाना क्षेत्र के मड़वा दोदक गांव बचऊ राम बिद का घर के सामने निजी गोशाला है। उनका पुत्र पृथ्वीराज बिद (35) गोशाला में लगे टिन शेड की मरम्मत कर रहा था। अचानक बीच में लगा लकड़ी का पटरा टूट गया। पटरा टूटते ही टिन शेड की छत व कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में पृथ्वीराज दब गया। स्वजन व आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। आनन-फानन में मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे से घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। उधर, मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी चंद्रमणि कनौजिया ने मिट्टी से ईंट की दीवार जोड़कर टिन शेड में पशुशाला बना रखी थी। सुबह उनकी पुत्री सपना कनौजिया (12) नल से पानी लेकर लौटते समय जैसे ही पशुशाला के बगल में पहुंची, उक्त दीवार अचानक ढह गई। उसके मलबे में दब जाने से सपना घायल हो गई। अगल-बगल के लोगों ने मलबा हटाकर बालिका को बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। डाक्टरों के मुताबिक सपना की हालत गंभीर लेकिन खतरे से बाहर है।

Related

news 6608960769673709629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item