रक्षाबंधनः बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, भाईयों ने लिया रक्षा का संकल्प
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_0.html
जौनपुर। भाई-बहन के अटूट प्रेम व निष्ठा का त्योहार रक्षाबंधन शहर सहित ग्रामीणांचलों में धूमधाम से मनाया गया। कोरोना काल में भी बहन-भाई का प्यार कम नहीं हुआ। सावन माह के अंतिम सोमवार के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। रक्षाबंधन का त्योहार बहन और भाई के आपसी प्रेम और स्नेह का पर्व है। कोरोना महामारी के चलते रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राखियों की बिक्री हुई। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लम्बी आयु की कामना किया जबकि भाइयों ने भी रक्षा का संकल्प लिया। मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना किया। भाइयों ने बहन के रक्षा का संकल्प लिया। वहीं दूर स्थित बहनों ने अपने भाई को राखी भेजकर मोबाइल वीडियो कॉलिंग के माध्यम से राखी बांधने का आनन्द उठाया।