नोडल अधिकारी ने जाना कोविड-19, स्वच्छता एवं पेयजल का हाल

  

जौनपुर। सचिव, कार्यान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा विकास खंड क्षेत्र शाहगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मझौरा में ग्रामीणों से कोविड-19, स्वच्छता एवं पेयजल की सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान वसीम जाफर से पूछा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए अब तक गांव में क्या-क्या उपाय किए गए है, जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में समय-समय पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। गांव में 124 लोग बाहर से आए जिन्हें प्राथमिक विद्यालय पर क्वॉरेंटाइन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस गांव में 5 लोग शुगर एवं एक व्यक्ति किडनी की समस्या से ग्रसित है। जिस पर नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि इन 6 लोगों के यहां आशा प्रतिदिन जाएंगी। नोडल अधिकारी ने उथले हैंडपंपों पर लाल निशान लगाने का निर्देश दिया तथा गांव में इंडिया मार्का हैंडपंप से ही पानी पीने का सुझाव दिया। सभी ग्रामीणों को कीड़ी की दवा खाने का को कहा। सफाई कर्मचारी अरविंद यादव एवं बृजेश यादव को निर्देश दिया कि नियमित अंतराल पर एंटी लार्वा का छिड़काव करें। ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को आयुष कवच, आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप अवश्य डाउनलोड कराएं। इस दौरान ग्रामीण प्रमोद कुमार से आयुष कवच के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। एडीओ पंचायत रामकृष्ण यादव से स्वच्छता समिति की कार्यविधि देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव ,खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह उपस्थित रहे। 

Related

news 5017219486736882009

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item