मारपीट की घटनाओं में दंपती समेत 17 लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2020/08/17.html
जौनपुर। विभिन्न स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में दंपती समेत 17 लोग घायल हो गए। मछलीशहर में मारपीट के दौरान हवाई फायरिग भी की गई। संबंधित थानों की पुलिस कार्रवाई कर रही है। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बरईपार बाजार के कोट निवासी मनोज सिंह आरोप लगाया कि सोमवार की शाम वाहन के पास लेने के दौरान हुए विवाद को लेकर देररात दूसरे पक्ष ने हमलाकर उन्हें घायल कर दिया। बीचबचाव कर रहे सत्या सिंह व दिनेश सिंह को भी जख्मी कर दिया। हमलावरों ने हवाई फायरिग भी की। दूसरे पक्ष ने मनोज सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। गौराबादशाहपुर थाना पित्तूपुर गांव में सोमवार की रात दो ठेलों में टक्कर होने पर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने से एक पक्ष से तीन जबकि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया। बंटी व मिठाई को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव में गाय चराने को लेकर हुए विवाद में सतीश व पिटू को पीटकर घायल कर दिया गया। मलेथू गांव में भूत प्रेत के चक्कर में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से चार और दूसरे पक्ष के दो व्यक्ति घायल हो गए। केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की रात ओमप्रकाश गुप्ता व उनकी पत्नी भारती देवी को मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ही टुसौरी गांव की सरिता सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उन्हें व उनकी सास को चचेरे जेठ ने नाली के पानी के बहने के विवाद में पीटकर घायल कर दिया।