Page

Pages

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

डाॅ0 सुशील कुमार मिश्र अध्यक्ष, डाॅ0 पारूली सिह महामंत्री चुनी गयी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ जौनपुर से संबद्ध अनुदानित महाविद्यालय /विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ जनपद जौनपुर की इकाई का चुनाव आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज जौनपुर में संपन्न हुआ।

इस चुनाव में डॉ0 देवेंद्र सिंह, असि0 प्रो0, टी0डी0 कॉलेज जौनपुर को संयोजक तथा डॉ0 सुशील कुमार मिश्र, असि0 प्रो0 मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं, जौनपुर को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर डॉ0 पतिराम राव, असि0 प्रो0 राजा हरपाल सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिंगरामऊ, डॉ0 रेखा मिश्रा, असि0 प्रो0 सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर को चुना गया। डॉ0 पारूली सिंह, असि0 प्रो0 राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई को महामंत्री, डॉ0 छविनाथ उपाध्याय, असि0 प्रो0 नागरिक पीजी कॉलेज जंघई को कोषाध्यक्ष, डॉ0 चंद्राम्बुज कश्यप असि0 प्रो0 राजा श्री कृष्ण दत्त पी0जी0 कॉलेज जौनपुर तथा डॉ संदीप कुमार यादव असि0 प्रो0 गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा शाहगंज जौनपुर को संयुक्त मंत्री तथा डॉ कुलदीप श्रीवास्तव असि0 प्रो0 सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर को मीडिया प्रभारी सर्वसम्मति से चुना गया। उक्त चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर अनुदानित महाविद्यालय /विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 विजय प्रताप तिवारी तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 अनुराग मिश्र उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 विजय प्रताप तिवारी ने कहा कि हमारी पहली लड़ाई पूर्वांचल विश्वविद्यालय से नए जिलों को संबद्ध कराना है, जिससे इसके कद और गरिमा को बढ़ाया जा सके। सभी राज्य विश्वविद्यालयों को सामान वित्त पोषण की नीति के आधार पर पूरे उत्तर प्रदेश में बराबर जिले और महाविद्यालय मिलने चाहिए जिससे कि विश्वविद्यालय में संसाधनों की कमी ना हो पाए और शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित ना हों। 

डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि कोरोना संकटकाल में बहुत से ऐसे महाविद्यालय हैं जो फरवरी माह के बाद का वेतन शिक्षकों को नहीं दिए हैं शिक्षक भुखमरी के कगार पर है।

हम नवागत कुलपति के सामने यह समस्या रखेंगे और 5 महीने से रुके हुए वेतन को स्ववित्तपोषित शिक्षकों को दिलवाने का काम करेंगे। जनपदीय इकाई के चुने गए ।

अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि जौनपुर जनपद के शिक्षकों ने मुझे जो दायित्व सौंपा है मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से उनकी सेवा करने का प्रयास करूंगा और शिक्षक हितों के लिए बराबर विश्वविद्यालय में संघर्ष करूंगा।

महामंत्री पारूली सिंह ने कहा कि सुमित पोषित शिक्षकों के विश्वविद्यालय स्तर के जो भी काम होंगे उनका हक दिलाना मेरी प्राथमिकता में होगी। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर महाविद्यालय से दो-दो शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित हुए। 

इस अवसर पर डॉ0 विनोद कुमार सिंह, डॉ0 त्रिपुरारी उपाध्याय, डॉ0 ओम प्रकाश दुबे, डाॅ0 रजनीकांत द्विवेदी, डाॅ0 प्रवीण श्रीवास्तव, धर्म कुमार साहू, डाॅ0 सन्तोष कुमार पाण्डेय, डाॅ0 गंगाधर शुक्ल, डाॅ0 मृत्युन्जय मिश्र, डा0 बिट्टठलनाथ दूबे ,संदीप कुमार यादव ,डा मनोज कुमार तिवारी, डाॅ0 राममोहन अस्थाना, डा सीबी पाठक, डा0 सुधाकर शुक्ल सहित  आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें