कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के  धारिकपुर गांव में रविवार को कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी का आरोप है कि घर में आकर बैठ गए दो कर्जदाताओं के दबाव में आकर उसने मौत को गले लगाया। पुलिस ने दो नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त गांव के अतुल उपाध्याय (30) पुत्र स्व. प्रेम नारायण ने सुबह करीब दस बजे घर के कमरे में फांसी लगा ली। पत्नी डिपल ने छत में लगे पंखे में रस्सी से फंदे से लटका शव देखा तो चीखने-चिल्लाने लगी। डिपल की तहरीर के मुताबिक अतुल ने गांव के ही रवि पटेल व मनोज यादव से कुछ रुपये बतौर कर्ज लिया था। दोनों रुपये लौटाने को कई दिनों से दबाव बनाए थे। आरोप है कि रवि व मनोज आकर घर के एक कमरे में बैठ गए और अतुल से कहा कि जब तक वह रुपये नहीं लौटाएगा तब तक नहीं जाएंगे। इससे तनावग्रस्त होकर अतुल कमरे में गया और फांसी लगा ली। आत्महत्या की जानकारी होते ही दोनों भाग गए। सूचना पर थाना प्रभारी राजित राम यादव सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ बदलापुर राणा महेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, तलाश की जा रही है।


Related

news 4852416469597171201

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item