दूसरे दिन भी रहा सड़को पर सन्नाटा
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_917.html
जौनपुर। यूपी में 55 घंटे के प्रतिबंध के दूसरे दिन रविवार को भी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर देखा गया। सख्ती व डर से जहां लोग सड़कों पर नहीं निकले वहीं प्रमुख बाजारों के साथ ही चट्टी-चौराहों की भी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। इससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि नवीन सब्जी मंडी चौकिया में भीड़ होने पर मंडी समिति द्वारा थर्मल स्क्रीनिग कराई गई। बिना वजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों का चौराहों पर तैनात पुलिस ने चालान काटकर जुर्माना भी वसूला।
मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान आवश्यक सामाग्री को छोड़ बाजारों की सभी दुकानों का शटर ही नहीं उठा। प्रतिबंध के दौरान सड़क पर माल वाहक वाहन छोड़कर अन्य वाहन न चलने से सड़कों पर भी सन्नाटा रहा। जरूरी कार्यों से निकले लोगों के ही इक्का-दुक्का दोपहिया व कुछ चारपहिया वाहन देखे गए। कोतवाल कस्बा इंचार्ज के साथ नगर के मुंगराबादशाहपुर तिराहे, जंघई तिराहे, सराय, मंगलबा•ार, चुंगी व बरईपार चौराहा आदि मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को प्रतिबंध का पालन कराने में जुटे रहे। सिगरामऊ पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सघन अभियान चलाकर उसका पूर्णतया पालन कराया। इस दौरान पुलिस द्वारा बिना मास्क वालों को जुर्माना भरवाया गया।