भदेठी कांड के आरोपी ग्रामप्रधान पर लगा रासुका

जौनपुर।  जनपद से लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ तक में हलचल मचाने वाले बहुचर्चित भदेठी कांड में नामजद आरोपितों में से एक और आफताब आलम उर्फ नूर आलम उर्फ हिटलर के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की संस्तुति पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने यह कार्रवाई सोमवार को की। 
 मालूम हो कि गत नौ जून की शाम सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में वर्ग विशेष व अनुसूचित जाति बस्ती के लड़कों में मारपीट हो गई थी। आरोप है कि उसी दिन रात में वर्ग विशेष की भीड़ ने हमलाकर अनुसूचित जाति बस्ती में लोगों की पिटाई, तोड़फोड़ व आगजनी की थी। इस संबंध में पुलिस ने हत्या के प्रयास, आगजनी सहित विभिन्न धाराओं के तहत घटना की रात ही 54 नामजद व अन्य अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जावेद सिद्दीकी व उनके भाइयों समेत 35 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। मामला संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर अपना लिए थे। उनके निर्देश पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व जिलाधिकारी ने गांव में जाकर पीड़ितों को आवास आवंटन और आर्थिक सहायता दी थी। मुख्यमंत्री ने आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया था। सपा नेता जावेद सिद्दीकी को गत 10 जुलाई को रासुका के तहत निरुद्ध किया जा चुका है। इस घटना के करीब 50 आरोपित जेल में निरुद्ध हैं। जावेद सिद्दीकी व हिटलर समेत 37 पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।

Related

news 2521653107320215789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item