'हवा' हवाई हो गई पुलिस की हनक

   

जौनपुर। जिले में पुलिस की हनक 'हवा' हवाई  हो गई है। अपराधी आए दिन दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शहर में महालक्ष्मी ज्वेलर्स की तर्ज पर शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार डकैतों ने जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पंवारा बाजार में आभूषण की दुकान में 10 लाख के जेवर लूटकर फिर पुलिस को चुनौैती दे दिये। 56 सेकेंड तक डकैतों के भय से सराफा कारोबारी ही नहीं प्रतिष्ठान में मौजूद महिला ग्राहकों के सिर पर भी मौत नाचती रही। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। इस वारदात ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है। लिहाजा वाराणसी जोन के आइजी विजय सिंह मीणा खुद दोपहर बाद मौका मुआयना करने आ गए। इस मामले में पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है, जबकि डकैतों की संख्या छह रही।

जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंवारा बाजार में वहीं के निवासी अमरनाथ की 'यस ज्वेलर्स' फर्म है। सुबह 11 बजे उनके पुत्र योगेश ग्राहकों को जेवर दिखा रहे थे। उसी समय दो बाइक पर सवार छह डकैत धमक पड़े। हेल्मेट पहने व गमछे से मुंह ढंके डकैतों के असलहा तानने पर दुकान में मौजूद सभी को सांप सूंघ गया। हर किसी को मौत सिर पर मंडराती नजर आने लगी। योगेश हाथ जोड़े जान की भीख मांगने वाले अंदाज में बैठा रहा। ग्राहकों के भी चेहरे पर मौत का साफ नजर आ रहा था। डकैत 10 लाख रुपये मूल्य के सोना व चांदी के जेवर लूटने के बाद बाहर आकर असलहे लहराते हुए मुंगराबादशाहपुर की तरफ भाग गए। फिल्मी स्टाइल में हुई 56 सेकेंड की डकैती की पूरी घटना प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पर्दाफाश को चार टीमें गठित आइजी विजय सिंह मीणा ने कहा कि चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इनका नेतृत्व एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह को सौंपा गया है। जल्द ही लूटकांड का अनावरण कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related

JAUNPUR 52989681518509821

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item