दिन दहाड़े हुई सर्राफा की दुकान में डकैती से दहले व्यापारी, आइजी बोले जल्द होगा पर्दाफास
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_553.html
जौनपुर। पवारा बाजार में बेखौफ बदमाशो ने असलहा लहराते हुए दिनदहाड़े सर्राफा की दुकान में डकैती डालने की वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है। उधर अभूषण व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गया है। लाखो की लूट की खबर मिलते ही आइजी वाराणसी विजय सिंह मीणा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। उन्होने बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित करके जल्द से जल्द बदमाशो को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। मीडिया से बीतचीत में आइजी ने साफ कहा कि जल्द ही वारदात का पर्दाफास किया जायेगा।
पवारा क्षेत्र के अमरनाथ की पंवारा बाजार में आभूषण की दुकान है। शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे उन्होंने दुकान खोली। इसी बीच सवा ग्यारह बजे तीन बाइकों से छह बदमाश पहुंचे। एक एक बाइक से तीन बदमाश उतरे और दुकान में घुस गए। तीनों ने फिल्मी स्टाइल में असलहा निकाला और अमरनाथ को सटाने के साथ ही ग्राहकों को भी चुपचाप बैठे रहने की हिदायत दी।
दुकान में मौजूद जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। दुकानदार के अनुसार बदमाशों के हाथ 200 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी के जेवर और 20 हजार नगद लगा है। आभूषण की कीमत लगभग 13 लाख बताई। एसपीआरए के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश हो रही है।