बकरीद व रक्षाबंधन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

  

जौनपुर। बकरीद व रक्षाबंधन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। शुक्रवार को दोपहर बाद खेतासराय कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित पुलिस बूथ से मेन रोड होते हुए विद्यापीठ पुरानी बाजार सहित पूरे कस्बे में पुलिस व पीएसी के जवानों ने संयुक्त रूप से रूट मार्च किया। मार्च के माध्यम से शासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करने का लोगों को संदेश दिया गया। सीओ जितेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार गुप्ता, मो. सैफ, प्रेम किशोर सिंह सहित समेत अन्य जवान शामिल रहे। इसी तरह शाहगंज में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, लव कुमार शुक्ला व सुरक्षा बलों के साथ नगर में रूट मार्च करते हुए सभी से शांति व सौहार्द के त्योहार मनाने की अपील की। रूट मार्च एराकियाना, लोहामंडी, मुख्य मार्ग कोतवाली चौराहा, घासमंडी, जेसीज चौक हुए आजमगढ़ मार्ग फिर पुन: कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ।

Related

JAUNPUR 3734438131547056872

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item