बाबा केरारवीर मंदिर में महादेव सेना की पुस्तक का हुआ विमोचन

 
जौनपुर। नगर के सद्भावना पुल के पास शहर कोतवाल बाबा श्री केरारवीर मंदिर में महादेव सेना द्वारा भगवान श्रीराम नवमी के दिन वितरित की जाने वाली पुस्तक जो लॉकडाउन लगने के कारण नहीं आ पाई थी, गुरूवार को वितरण के पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा श्री केरारवीर के चरणों में अर्पित कर पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में बाबा श्री केरारवीर मंदिर के निर्माण में सहयोग और लॉकडाउन के समय राशन वितरण एवं अन्य सेवा कार्यों में समाज द्वारा प्राप्त सहयोग का विवरण है। साथ ही अन्य धार्मिक विषयों एवं कार्यों का उल्लेख किया गया है। महादेव सेना के अध्यक्ष विमल सिंह ने बताया कि यह महादेव सेना की प्रथम पुस्तक का संस्करण है। आने वाले समय में हम इसमें और भी विषयों को सम्मिलित करेंगे। उन्होंने बताया कि महादेव सेना ने लॉकडाउन में लोगों की भरपूर मदद की। जिनके पास भोजन नहीं था उनको लंच पैकेट और राशन उपलब्ध कराने की भरपूर कोशिश की गई। महादेव सेना हर वर्ष रामनवमी, दुर्गा पूजा नवरात्र सहित सभी हिंदू पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। श्री सिंह ने कहा कि महादेव सेना में हर वर्ग और जाति के हिंदू योद्धाओं का स्वागत है। जो कि महादेव सेना के माध्यम से हिंदू समाज के उत्थान के लिए कार्य कर सकें। पुस्तक विमोचन के दौरान बृजेश रघुवंशी, अजय गुप्ता, मनीष सेठ, राजकेशर यादव, कौशल गुप्ता, विष्णु ठठेरा, सुमित साहू, विनय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2151897067213133043

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item