सास ने कराई थी बहु की हत्या

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के रसुलहां गांव की प्रीति पटेल की हत्या सुनियोजित ढंग से उसकी सास ने कराई थी। वजह थी शादी के कई साल बाद भी संतान पैदा न होना। घटना के करीब एक महीने बाद पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का राजफाश कर दिया। फरार सास की पुलिस तलाश कर रही है।
 14 जून की रात घर में अकेली सो रही प्रीति पटेल (26) पत्नी विनोद पटेल की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस अज्ञात कातिल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज छानबीन कर रही थी। उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। पुलिस हर बिदु की बारीकी से छानबीन कर रही थी। मिले सुराग के आधार पर रविवार को पुलिस ने पड़ोसी युवक रवि को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया ने बताया कि शादी के करीब आठ साल बाद भी प्रीति को कोई बच्चा न पैदा होने पर उसकी सास पतिराजी ने ही रवि से उसकी हत्या कराई थी। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। रवि का चालान कर पुलिस मृतका की फरार सास की तलाश में जुट गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Related

news 5011426806713545929

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item